Meet 20 Rising Authors Of 2022 -Sanjay Malvi

53

जीवन परिचय

नाम – संजय कुमार मालवी (आदर्श)

पिता का नाम – स्व. श्री मोहनलाल मालवी

जन्म तिथि – 9 जुलाई 1964

जन्म स्थान – बुरहानपुर (म.प्र.)

शिक्षा –   M.Com., B.Ed., D.C.A. (Mumbai), DAC(Shrilanka), Post Graduate Diploma in Value Education and Sprituality (Chennai)

 प्राणीक हिलिंग कोर्स फिलीपीन्स स्थित संस्था से किया है।

कार्यरत – प्राचार्य, ब्रिलियंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल, इन्दौर,

पदाधिकारी शैक्षणिक संस्था –

1. अध्यक्ष, गुडलक स्कूल

2. उपाध्यक्ष, टेलेन्ट हा.से. स्कूल

3. कोषाध्यक्ष, न्यू ट्रिनीटी हा.से. स्कूल

4. एज्यूकेशन डायरेक्टर, संकल्प इंटरनेशनल स्कूल, कुक्षी (धार)

विषेष – कोषाध्यक्ष, म.प्र. अशासकीय शिक्षण परिषद

सामाजिक संस्था

1. रोटरी क्लब में कई पदों पर रहे हैं। वर्तमान में झोन चेयरमेन हैं।

2. अध्यक्ष, भारत विकास परिषद

3. सचिव, नेशनल पीस मूवमेंट, मध्यप्रदेश

4. आजीवन सदस्य, श्री वैष्णव वणिक गुजराती समाज इन्दौर , व कार्यकारिणी सदस्य

5. आजीवन सदस्य, भारत स्काऊट गाईड

6. सदस्य, नगर सुरक्षा समिति

7. कोषाध्यक्ष, रोटरी काव्य मंच

8. कोआर्डिनेटर, इन्टरेक्ट क्लब

9. सदस्य, इम्पा, मुम्बई

10. सदस्य, इण्डियन आथर असोसिएशन

11. आजीवन सदस्य, यूथ होस्टल फ इण्डिया

12. कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल हिन्दी साहित्य सभा(अहिसास), इन्दौर शाखा

13. सदस्य कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर

14.. कई साहित्यिक संस्थाओं के सदस्य

विशेष उपलब्धि – इन्दौर जिला कमिश्नर, भारत स्काउट एण्ड गाईड (म.प्र.)

अभिनय क्षेत्र – 13 फिल्मों में काम किया है जिसमें गुजराती, मराठी, मालवी, भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों में भाग लिया है।

1. म्हारो अनाड़ी पिया (मालवी भाषा) की फिल्म को म.प्र. सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया था।

2. मराठी फिल्म ”खूणी कौन“ को 2009-10 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है।

3. ”नन्हे फरिश्ते“ फिल्म को जर्मन फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था।

4. कई टी.वी. सीरीयल एवं एड फिल्मों में काम किया जिसमें आप ”कास्ता पाईप, बिस्को सीड हैदराबाद के ब्राण्ड एम्बेसेडर रहे हैं।

5. आकाशवाणी के विविध भारती से प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ”हवामहल“ में आपके 6 नाटक प्रसारित हो चुके हैं।

6. भारत सरकार के लाईट एवं साउण्ड ड्रामा डिविजन में आपने कार्य किया है तथा बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया है।

7. म.प्र. अषासकीय शिक्षण परिषद द्वारा श्रेष्ठ षिक्षक के रूप में सम्मानित।

8. भारत स्काउट गाईड म.प्र. द्वारा श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

9. गुजराती पाक्षिक न्यूज पेपर ”सूर्य साधना“ द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

10. वर्ष 2018 में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किया गया।

11. वर्ष 2018 में म.प्र. शासन के शिक्षा मंत्री द्वारा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

12. रोटरी इंटरनेषनल द्वारा वर्ष 2019 में एज्युकेशन लीडर अवार्ड से सम्मानित।

13. सेज युनिवर्सिटी मध्यप्रदेश द्वारा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड

14. कौटिल्य एकेडमी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह

15. साहित्य एवं लेखन में करीब 100 सम्मान प्राप्त हुए हैं।

लेखन क्षेत्र – कई लेख एवं कविताए पेपर एवं मैगजीन में छप चुकी हैं एवं पिछले पाँच वर्षो में कई स्थानीय स्तर पर, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित। पिछले दो वर्षो से – इन्दौर शहर में आपके विद्यालय एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा कार्यक्रम “Say No to Plastic”  को शहरवासियों द्वारा काफी सराहा गया है। अभी तक आपके स्वयं के प्रयास से करीब 10,000 क्लाॅथ बैग्स का वितरण किया जा चुका है।

विषेष उपलब्धि – कौन बनेगा करोड़पति में विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थिति एवं श्री अमिताभ बच्चनजी पर स्वरचित कविता भेंट की गई जिसे श्री अमिताभ बच्चनजी द्वारा अपने हस्ताक्षरों से सम्मानित किया गया। कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों की सहायता , भोजन वितरण , अनाज वितरण , दवाइयां वितरण , आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में भी दवाइयों की किट वितरण किया गया , डॉक्टर को ppe किट वितरण किया है। इस हेतू भी सम्मानित किया गया है। अभी 30 दिसम्बर 2021 को वडोदरा में गुजरात सिने अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।

About The Author

53 thoughts on “Meet 20 Rising Authors Of 2022 -Sanjay Malvi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *